अपने 700वें मुकाबले में मेसी ने मारा गोल, इस खास मामले में रोनाल्डो-राउल को पछाड़ा

स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी, लुई सुआरेज और एंटोइन ग्रिजमान के गोल की मदद से बार्सिलोना ने ग्रुप एफ में बोरूसिया डार्टमंड को 3-1 से मात दी। इस जीत के बाद बार्सिलोना चैम्पियंस लीग नॉकआउट चरण में स्थान सुनिश्चत किया, जबकि आरबी लेपजिग पहली बार अंतिम 16 में जगह बनाने में सफल रही। मेसी का यह बार्सिलोना के लिए 700वां मैच था। उन्होंने स्पेनिश क्लब के लिए अब तक 613 गोल किए। फिलहाल, चैम्पियंस लीग में बार्सिलोना अपने ग्रुप एफ में 11 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी चैम्पियंस लीग में 34 अलग-अलग टीमों के खिलाफ गोल करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मेसी से पहले पुर्तगाल के क्रिश्टियानो रोनाल्डो और स्पेन के राउल ने 33 टीमों के खिलाफ गोल किए थे।

अर्जेंटीना के मेसी ने एक गोल करने के अलावा सुआरेज और ग्रिजमान को गोल करने में मदद की। इस जीत से बार्सिलोना के 11 अंक हो गए और वह शीर्ष पर पहुंच गई। स्लाविया प्राहा पर 3-1 से जीत दर्ज करने वाले इंटर मिलान और जर्मनी के क्लब डार्टमंड के सात सात अंक हैं।

सुआरेज ने 29वें मिनट में गोल की शुरूआत की जिसके बाद मेसी ने 33वें मिनट में अपने 700वें मैच में बार्सिलोना के लिए 613वां गोल दागा। ग्रिजमान ने 67वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया। डार्टमंड के लिए 77वें मिनट में जाडोन सांचो के गोल ने हार के अंतर को कम किया। ग्रुप जी में आरबी लेपजिग और बेनफिका ने 2-2 से ड्रा खेला। लेपजिग ने इस तरह 10 अंक से अंतिम 16 में स्थान सुनिश्चित किया।

बार्सिलोना ने चैम्पियंस लीग के एक मुकाबले में बोरुसिया डोर्टमंड को 3-1 से हराया। मैच में पहला गोल बार्सिलोना के लुइस सुआरेज ने 29वें मिनट में किया। इसके बाद मेसी ने 33वें मिनट और एंटिनो ग्रिजमन ने 67वें मिनट में गोल किया। डोर्टमंड के लिए एकमात्र गोल जादोन सांचो ने 77वें मिनट में किया।


Popular posts
ईरान के एक संसद सदस्य ने आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल क़ासिम सुलेमानी के हत्यारे अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के सिर पर लाखों डॉलर के इनाम की घोषणा की है।
राज्यपाल को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर झण्डा लगाया -----  सेनाओं की प्रति देशवासियों के मन में गौरव का भाव है - राज्यपाल
Image
मुख्यमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों सहित मण्डलों, जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्बोधित किया
शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के एक साथी कमांडर की भी हत्या! सीरिया व इराक़ की लड़ाई में थे साथ- साथ
उत्तरप्रदेश पुलिस की एंटी करप्शन टीम को राजधानी लखनऊ में मिली सफलता